शेरू सिंह ने 8 गेंदों पर लगाए 8 छक्के: बृजमनगंज क्रिकेट प्रतियोगिता में बंजराहा सेमीफाइनल में पहुंची – Brijmanganj(Maharajganj) News

2
Advertisement

बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चल रही बीपीएल कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। इन मैचों में जहां जमुनहिया के बल्लेबाज शेरू सिंह ने लगातार आठ छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई, वहीं बंजराहा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। दिन का पहला मुकाबला फूलमनहा और भगतपुर के बीच खेला गया। इस मैच में भगतपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फूलमनहा को पांच विकेट से हराया। दूसरा मैच लक्ष्मीपुर और जमुनहिया के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में जमुनहिया के बल्लेबाज शेरू सिंह ने सिर्फ आठ गेंदों पर लगातार आठ छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शुक्रवार का तीसरा और अंतिम मैच बन्देहिया और बंजराहा के बीच खेला गया। बंजराहा ने यह मैच जीतकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों अभिलाष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल और अमन कसौधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में दुकान में लगी आग:2 लाख का सामान जलकर खाक हुआ, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने पाया काबू
Advertisement