बस्ती में नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार:लालगंज पुलिस ने वांछित को पकड़ा

4
Advertisement

थाना लालगंज पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 09 जनवरी 2026 को की गई, जिसमें पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जियाउद्दीन उर्फ सलमान (उम्र 22 वर्ष) पुत्र जग्गा के रूप में हुई है। वह सीतापुर जिले के थाना साकरन, पोस्ट सोनवा, केटवाना का निवासी है। पुलिस टीम ने उसे महसो राजमहल के पीछे से पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रूधौली कुलदीप सिंह यादव के निर्देशन में की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनस अख्तर और उनकी टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई और उसे माननीय न्यायालय जनपद बस्ती के समक्ष पेश करने के लिए रवाना किया गया। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है। इस पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक अनस अख्तर, हेड कांस्टेबल मिथिलेश मिश्र और कांस्टेबल सतीश कुशवाहा शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बहू-बेटी सम्मेलन:1200 से अधिक महिलाएं जागरूक, मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण को मिली नई गति
Advertisement