बजहां में चौपाल का आयोजन,:कई विभागों के अधिकारी रहे अनुपस्थित, सचिव-पंचायत सहायक ने संभाली जिम्मेदारी

2
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बर्डपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बजहां के नरखोरिया स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। हालांकि, कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण कुछ ग्रामीण अपनी समस्याएं बताए बिना ही निराश होकर लौट गए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज न होने, ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतों और पहचान पत्र व आधार कार्ड में नाम की गड़बड़ी जैसी कई समस्याएं प्रस्तुत कीं। आधार और पहचान पत्र से संबंधित नाम सुधार के मामलों को बीएलओ के माध्यम से ठीक कराने के लिए भेजा गया। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस चौपाल की जिम्मेदारी पंचायत सचिव मनोहर बरनवाल और पंचायत सहायक मोहम्मद नसीम ने संभाली। उनके साथ ग्राम रोजगार सेवक राजकुमार, सफाई कर्मचारी रामनाथ, असगर अली (लल्लू) और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भविष्य में आयोजित होने वाली चौपालों में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति की अपेक्षा जताई। उनका मानना था कि इससे समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।
यहां भी पढ़े:  रेहाव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान: जागरूकता बैठक, रैली और शपथ कार्यक्रम आयोजित - Katahara Khas(Maharajganj sadar) News
Advertisement