सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, प्रमाण पत्र बनवाना और पेंशन योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर आवेदन करवाना है। शुक्रवार को कपिया और मारूख़र्ग कला ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कपिया में चौपाल दोपहर लगभग 1:30 बजे ही समाप्त हो गई। दैनिक भास्कर की टीम के पहुंचने पर पंचायत सचिव ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण लोग उपस्थित नहीं हो पाए, जिससे चौपाल जल्दी खत्म करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और सहायक विकास अधिकारी प्रदीप सिंह भी आए थे, लेकिन वे भी जल्दी चले गए। वहीं, दूसरी ग्राम पंचायत मारूखर कला में आयोजित चौपाल में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यहां पंचायत सचिव, लेखपाल, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक सहित सभी संबंधित कर्मचारी मौजूद थे और उन्होंने बारी-बारी से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा ने बताया कि चौपाल का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलता है। उन्होंने स्वीकार किया कि कपिया में उपस्थिति कम होने के कारण उन्हें जल्दी लौटना पड़ा। मारूखर्ग कला में आयोजित चौपाल में पंचायत सचिव अनिल मिश्रा, लेखपाल रमेश, पंचायत सहायक सुशीला और ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सिद्धार्थनगर में ठंड के कारण कपिया में ग्राम चौपाल जल्द:जोगिया क्षेत्र में दो पंचायतों में आयोजन, मारूख़र्ग कला में रही अच्छी उपस्थिति
सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, प्रमाण पत्र बनवाना और पेंशन योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर आवेदन करवाना है। शुक्रवार को कपिया और मारूख़र्ग कला ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कपिया में चौपाल दोपहर लगभग 1:30 बजे ही समाप्त हो गई। दैनिक भास्कर की टीम के पहुंचने पर पंचायत सचिव ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण लोग उपस्थित नहीं हो पाए, जिससे चौपाल जल्दी खत्म करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और सहायक विकास अधिकारी प्रदीप सिंह भी आए थे, लेकिन वे भी जल्दी चले गए। वहीं, दूसरी ग्राम पंचायत मारूखर कला में आयोजित चौपाल में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यहां पंचायत सचिव, लेखपाल, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक सहित सभी संबंधित कर्मचारी मौजूद थे और उन्होंने बारी-बारी से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा ने बताया कि चौपाल का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलता है। उन्होंने स्वीकार किया कि कपिया में उपस्थिति कम होने के कारण उन्हें जल्दी लौटना पड़ा। मारूखर्ग कला में आयोजित चौपाल में पंचायत सचिव अनिल मिश्रा, लेखपाल रमेश, पंचायत सहायक सुशीला और ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।









































