श्रावस्ती के पिपरा गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान:नाली न होने से आवागमन मुश्किल, बीमारियों का खतरा बढ़ा

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला क्षेत्र स्थित पिपरा गांव में नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में गांव की सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में छोटकउ दर्जी के घर के सामने मुख्य सड़क पर नाली नहीं बनाई गई है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर जमा हो जाता है। लगातार पानी भरे रहने से सड़क पर फिसलन बनी रहती है, जिससे कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, इस गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीण राजकुमार यादव, टिंगाराम वर्मा, केसर देवी और रामदीन ने बताया कि पूरे गांव में कहीं भी व्यवस्थित नाली नहीं है, जिसके कारण पानी बाहर नहीं निकल पाता। उन्होंने मांग की है कि गांव से लेकर बड़का तालाब पिपरा तक एक पक्के नाले का निर्माण कराया जाए, ताकि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान हो सके। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है। हालांकि, उनकी शिकायतों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य शुरू कराने की अपील की है, ताकि उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरने की मजबूरी से मुक्ति मिल सके। इस मामले पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार आर्य ने जानकारी दी कि गांव के नाले को लेकर नापी करवाकर रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट आते ही नाले का निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद गांव में जल निकासी की समस्या समाप्त हो जाएगी।

यहां भी पढ़े:  ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता: सिसवा में मध्य प्रदेश को 3-1 से हराकर अगले दौर में पहुंची बिहार की टीम - Siswa(Maharajganj) News
Advertisement