एंटी रोमियो स्क्वॉड का सघन चेकिंग अभियान:स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों पर मनचलों पर नजर

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर में मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड ने शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसका उद्देश्य जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, रेलवे स्टेशन, पार्क, बाजार और प्रमुख चौराहों पर मनचलों पर नजर रखी गई। अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड और शक्ति मोबाइल टीम ने शिवनगर डिढई थाना क्षेत्र के करमा और गौरा गांव में चेकिंग की। इसके अतिरिक्त, सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, राजकीय उद्यान, चौक और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर भी अभियान चलाया गया। मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। टीम ने स्कूल और कॉलेज के पास अनावश्यक रूप से खड़े लोगों से पूछताछ की। उन्हें चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की अभद्रता या छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला दुकानदारों और राहगीरों से भी बातचीत कर बाजारों और चौराहों पर किसी नियमित परेशानी के बारे में जानकारी ली गई। महिलाओं को किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं में सुरक्षा का भरोसा पैदा करना और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखना है। पुलिस टीम ने बताया कि असामाजिक तत्वों में भय बनाए रखने और महिलाओं को निर्भय आवागमन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। चेकिंग के दौरान कोई अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की, जिससे माहौल सुरक्षित होने की बात कही गई। एंटी रोमियो स्क्वॉड की उपस्थिति से स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं और बाजार आने वाली महिलाओं में सुरक्षा का एहसास देखा गया। एंटी रोमियो टीम में महिला उपनिरीक्षक शाइस्ता (प्रभारी) और आरक्षी श्रीप्रकाश शामिल थे। पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं से अपील की है कि वे किसी भी परेशानी में बेझिझक पुलिस से मदद लें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
यहां भी पढ़े:  भवानीगंज पुलिस ने बयारा में पैदल गश्त की:आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़
Advertisement