श्रावस्ती में घने कोहरे से सरसों की फसल प्रभावित:जमुनहा ब्लॉक में पैदावार घटने की आशंका, किसान चिंतित

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे और अत्यधिक नमी के कारण सरसों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। खेतों में लंबे समय तक नमी बनी रहने से फसल प्रभावित हुई है, जिससे इस वर्ष पैदावार में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। किसानों राजीव, सुनील, अमित और साजिद के अनुसार, घने कोहरे के कारण सरसों के पौधों में पीलापन आने लगा है। कई स्थानों पर फूल और फलियां भी झड़ने लगी हैं, जिससे फसल लगातार कमजोर हो रही है। किसानों ने बताया कि उन्होंने बीज, खाद और सिंचाई पर पहले ही काफी निवेश किया है। ऐसे में फसल खराब होने से उन्हें आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जमुनहा क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ, तो सरसों की फसल को और अधिक क्षति पहुंच सकती है। उन्होंने प्रशासन और कृषि विभाग से सहयोग और उचित मार्गदर्शन की मांग की है, ताकि उनकी फसल को समय रहते बचाया जा सके। लगातार बने कोहरे के कारण क्षेत्र के किसान चिंतित हैं और मौसम में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज में दहेज के लिए किया प्रताड़ित, जबरन गर्भपात कराया: पति समेत चार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज - Bahuar(Nichlaul) News
Advertisement