जात-पात मिटाकर हिंदू एकता का आह्वान: बैठवलिया में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन – Bahuar(Nichlaul) News

2
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा से सटे बैठवलिया बाजार के मनरेगा मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को एक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण प्रमुख गोपाल आर्या और विभाग प्रचारक राजीव नयन जी थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। उन्होंने ‘जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई’ का नारा देते हुए हिंदू एकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ‘हिंदू तन मन, हिंदू जीवन’ और ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो’ जैसे जयकारे किसी अन्य धर्म में नहीं मिलते। सम्मेलन को संबोधित करते हुए बहन शशिकला ने समाज के उत्थान के लिए मातृ शक्ति के सम्मान को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का निवास होता है। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह, महेंद्र सिंह, शिवचरण वर्मा, डॉ. रतनलाल श्रीवास्तव, उमाशंकर पाल, अंबरीश तिवारी, कौशल सिंह, विकास त्रिपाठी और बेचन पासवान सहित हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं पंडाल में उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ शिव प्रताप सिंह, निचलौल SHO अखिलेश कुमार वर्मा, कोतवाली ठूठीबारी प्रभारी नवनीत नागर, थाना प्रभारी बरगदवा और चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित पीएसी के जवान मौके पर तैनात रहे।
यहां भी पढ़े:  एसपी के निर्देश पर यातायात जागरूकता अभियान: महराजगंज में वाहन चालकों को किया गया जागरूक - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement