कानपुर धमाकों से दहला बाज़ार: दो स्कूटी में विस्फोट, 8 घायल; CCTV फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर

30
Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का भीड़भाड़ वाला मूलगंज इलाका बुधवार शाम करीब 7:30 बजे दो स्कूटी में हुए भीषण विस्फोटों से दहल उठा। ये धमाके मरकज़ मस्जिद के पास मिसरी बाजार इलाके में हुए, जिनकी आवाज लगभग 500 मीटर दूर तक सुनी गई।

कानपुर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि दो स्कूटरों में हुए इन विस्फोटों में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया। गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी दो घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है और वे कानपुर के अस्पताल में निगरानी में हैं।

CCTV फुटेज में दिखा पीड़ितों का दर्द

धमाके के बाद का खौफनाक मंजर एक CCTV फुटेज में कैद हुआ है। वीडियो में एक घायल महिला दुकान के आगे बैठी हुई दिखी, जो दुकानदारों से मदद मांग रही थी। एक दुकानदार ने तुरंत उसे चादर दी। फुटेज में जमीन पर बैठी महिला की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही थी।

धमाके के बाद पुलिस ने मिसरी बाजार इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच जारी है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में खेत में मिला ड्रोन कैमरा: पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शुरू
Advertisement