सिद्धार्थनगर: गौरडीह में लाखों के जेवर चोरी, पुलिस ने बताया मामला ‘संदिग्ध’

55
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरडीह में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लगभग लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

जानकारी के अनुसार बताते चले की गौरडीह निवासी महबूब के घर हुई इस वारदात में चोरों ने अलमारी में रखे दो जोड़ा झाला, बाला, चैन, अंगूठी सहित अन्य जेवरों पर हाथ साफ किया। पीड़ित महिला शारिरुन निशा ने बताया कि चोरी हुए जेवरों की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये है, जिसमें 60,000 रुपये के गहने हाल ही में खरीदे गए थे।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: बढ़नी में दो बाइकों की टक्कर, दो घायल: एक गंभीर, दूसरा मामूली चोटिल; पुलिस ने वाहन जब्त किए

थानाध्यक्ष ने जताया संदेह

चोरी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुँचे और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा, “घर का एक ताला बंद मिला और सीसीटीवी फुटेज में भी कमरे में किसी के आने-जाने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है।”

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग की मौत: नशे में घर आए तो बेटों ने हाथ-पैर बांधे, बच्चों ने खोला तो मंदिर जाने को निकले थे

पुलिस अब सभी पहलुओं से जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement