बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है। 4 सितंबर 2025 को अनिल विश्वकर्मा की पत्नी रातरानी (35) ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
यह घटना रूधौली के भानपुर रोड स्थित रातरानी के घर पर हुई थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं।
मृतका की मां चंद्रावती देवी ने 5 अक्टूबर 2025 को रूधौली थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 268/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी पति अनिल विश्वकर्मा को बुधवार को तहसील मोड़ स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, अनिल विश्वकर्मा अपनी पत्नी रातरानी को आए दिन प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 5 और 7 साल है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक एजाज अहमद, कांस्टेबल अंकित राय और कांस्टेबल राजू यादव शामिल थे।