श्रावस्ती: महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार..स्टंटबाजी में प्रयोग बाइक जब्त, अश्लील फब्तियां कसने का आरोप

7
Advertisement

श्रावस्ती में पिछले हफ्ते सिरसिया थाना, नवीन मॉडर्न थाना और हरदत्त नगर गिरन्ट थाना पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सिरसिया पुलिस ने 11 आरोपी, नवीन मॉडर्न थाने की पुलिस ने 1 और हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एंटी रोमियो अभियान और मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में दो समुदायों में कहासुनी के बाद मारपीट, लाठी-डंडे चले, मिर्च पाउडर फेंकने का आरोप; दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

हरदत्त नगर गिरन्ट थाना पुलिस ने बहोरवा चौराहे से रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। वह राहगीर महिलाओं और बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। रोहित कुमार पुत्र अम्बर लाल निवासी भंगहा बाजार, थाना कोतवाली भिनगा, के खिलाफ थाना हरदत्त नगर गिरन्ट में मामला दर्ज किया गया है।


नवीन मॉडर्न थाना पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने 5 अक्टूबर को मीरशाह मजार मोड़ के पास से पवन कुमार पुत्र कुंवारे निवासी ग्राम कंजड़पुरवा, कटरा, को गिरफ्तार किया। पवन पर महिलाओं और बालिकाओं को देखकर अश्लील गाने गाने और फब्तियां कसने का आरोप है। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

सिरसिया पुलिस की टीम ने 2 अक्टूबर को स्टंटबाजी करने और उत्पात मचाने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन सभी को मोटरसाइकिल समेत विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। स्टंटबाजी में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती..तालाब में मिला किसान का शव: मवेशी नहलाने के लिए घर से निकले थे, परिवार कर रहा था तलाश
Advertisement