बलरामपुर में नगरपालिका उतरौला ने चलाया विशेष सफाई अभियान:सार्वजनिक स्थलों और सरकारी परिसरों में हुआ एक साथ संचालन

2
Advertisement

उतरौला नगरपालिका ने शनिवार को नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से एक विशेष सफाई अभियान चलाया। यह अभियान नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालय परिसरों में एक साथ संचालित किया गया। नगरपालिका प्रशासन की टीम ने तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, गोंडा मोड़ और फक्कड़ दास चौराहा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सफाई कार्य कराया। अभियान के दौरान नालियों की सफाई की गई, झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र किया गया, जलभराव हटाया गया और कूड़े का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया। नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने सुबह से ही इन कार्यों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। पूरे अभियान की देखरेख अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा, वरिष्ठ लिपिक जगदम्बा प्रसाद और सफाई लिपिक अमित कुमार गुप्ता ने की। अधिशासी अधिकारी वर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और नागरिकों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना है। उन्होंने आगे कहा कि नगर में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पालिका प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्थान पर कचरे का ढेर न लगने दिया जाए। अधिशासी अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता केवल नगरपालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपने आसपास की सफाई बनाए रखने और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालने का आग्रह किया, ताकि नगर स्वच्छ और रोगमुक्त रह सके।
यहां भी पढ़े:  हिंदी साहित्य सुरभि संस्थान की मासिक बैठक का आयोजन: बहराइच में नई कार्यकारिणी गठित, नए अध्यक्ष चुने गए - Balha(Bahraich) News
Advertisement