बहराइच में थाना समाधान दिवस आयोजित: जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए – Balha(Bahraich) News

6
Advertisement

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में 08 नवंबर 2025 को थाना नानपारा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत हुआ। समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना गया। एसडीएम ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संयुक्त रूप से मौके पर जाकर शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देश दिए कि वे समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने विशेष रूप से महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। शिकायतकर्ता को निस्तारण की जानकारी देना भी अनिवार्य किया गया। इसके अतिरिक्त, एसडीएम ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और साइबर ठगी के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस थाना समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा, राजस्व अधिकारी/कर्मचारीगण, थाना अध्यक्ष नानपारा और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा:12 नवंबर से सरयू से संगम तक 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' अभियान
Advertisement