मटेही गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन: मिहीपुरवा में बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड ने किया शुभारंभ – Mihinpurwa Motipur News

5
Advertisement

बहराइच जिले की मिहीपुरवा तहसील के हरिहर लालपुर में आज मटेही गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, खाभरखेड़ा द्वारा संचालित किया जाएगा। केंद्र का उद्घाटन डिप्टी केन मैनेजर मनजीत सिंह भिड़ंर, इंचार्ज विकास सिंह, सहायक अंकित पोरवाल और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह ने पहली गन्ने की ट्राली का वजन करके किया। इस अवसर पर गुरदास चीमा, अंग्रेज सिंह, गुरजंट सिंह पिमा और हरमन विर्क सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया:साइबर अपराध और नए कानूनों पर दी गई जानकारी
Advertisement