महिला का शव छत की कुंडी से लटका मिला:परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, कमरे में ही सो रहे थे बच्चे

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला का शव उसके कमरे में छत की कुंडी से लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना मोहाना थाना क्षेत्र के बगही टोला हरपौली गांव की है। महिला का विवाह 10 वर्ष पूर्व चिनका नामक व्यक्ति से हुआ था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं, जो घटना के समय उसी कमरे में सो रहे थे। रविवार सुबह करीब 6 बजे मृतका के पति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी कमरे में छत की कुंडी से लटकी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मृतका का मायका मोहाना थाना क्षेत्र के लकड़ा गांव में है। मृतका के भाई मलखान ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उनकी बहन की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की साजिश हो सकती है। मृतका की बहन मंथरा ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने उसकी बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है, ताकि यह आत्महत्या लगे। मोहाना थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।
यहां भी पढ़े:  सीता द्वार मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:मेले का चौथा दिन, हजारों लोग पहुंचे
Advertisement