श्रावस्ती :जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जयपत्तर पुरवा स्थित श्री राम जानकी मंदिर में बाउंड्री वॉल और खड़ंजा निर्माण कार्य को विपक्षियों ने रोक दिया है। वहीं मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी मंदिर परिसर से रास्ता मांग रहे हैं और निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे। पुजारी बाबा भंडारी दास के अनुसार, निर्माण के दौरान विपक्षियों ने खड़ंजा उखाड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाउंड्री निर्माण के समय विपक्षियों ने उनसे गाली-गलौज की और ईंट से हमला करने का प्रयास किया। इस मामले में मंदिर के पुजारी बाबा भंडारी दास ने हरदत्त नगर गिरन्ट थाने में पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग भी की है। बाबा शिवकुमार दास उर्फ भंडारी बाबा ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रमुख द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था। उनका कहना है कि विपक्षी मंदिर परिसर के अंदर से रास्ता मांग रहे हैं, जबकि वह जगह मंदिर की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य नहीं होने दिया गया तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
ग्रामीण राम अचल ने बताया कि दसई और उनके परिवार के लोग दूसरे नंबर में रास्ता मांग रहे हैं, जबकि उनका पट्टा मंदिर के दूसरी तरफ बगल में है और यह नंबर दूसरा है। उन्होंने कहा कि मंदिर की बाउंड्री दीवार उठ रही थी, जिसे विपक्षियों ने उलझकर हटा दिया। उनके घर की महिलाएं आकर झगड़ा करने लगती हैं।
एक अन्य ग्रामीण बाबादीन ने भी पुष्टि की कि विपक्षियों का पट्टा दूसरी तरफ है और उनका रास्ता बगल से पक्की सड़क में जाकर मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी अब मंदिर के अंदर से रास्ता मांग रहे हैं, जबकि मंदिर की जगह से उनका कोई संबंध नहीं है।









































