बस्ती पुलिस ने धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों के विरुद्ध अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश पर शनिवार को जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों की गहन जांच की। अभियान के दौरान पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन सुनिश्चित कराया। जहां भी मानक से अधिक लाउडस्पीकर पाए गए उन्हें आपसी सहमति से हटवाया गया। वहीं, मानक के अंतर्गत लगे यंत्रों की ध्वनि तीव्रता को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने संबंधित धार्मिक स्थल प्रबंधकों को हिदायत दी कि भविष्य में लाउडस्पीकर की ध्वनि निर्धारित सीमा से अधिक न बजाई जाए, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं की गई। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना है। सभी समुदायों ने पुलिस की इस पहल में सहयोग किया और स्वेच्छा से अवैध यंत्रों को हटवाया। बस्ती पुलिस का यह कदम जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि धार्मिक स्थलों पर शांति और व्यवस्था बनी रहे।









































