श्रावस्ती साइबर सेल ने ठगी गई रकम वापस कराई:AEPS से निकाले गए ₹9900 पीड़ित के खाते में लौटे

6
Advertisement

श्रावस्ती साइबर क्राइम सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ित दुखहरण प्रसाद के बैंक खाते से ठगी गई 9900 रुपए की धनराशि वापस करा दी है। यह रकम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से निकाली गई थी। वीरपुर बगही, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती निवासी दुखहरण प्रसाद पुत्र राजाराम ने 1 सितंबर 2025 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत संख्या 33109250108344 दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि अज्ञात व्यक्ति ने AEPS के जरिए उनके खाते से पांच किस्तों में कुल 30,900 रुपये निकाल लिए थे। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी और साइबर क्राइम सेल की टीम के प्रयासों से पीड़ित को उसकी आंशिक धनराशि वापस मिल पाई। इस सफल कार्रवाई में साइबर क्राइम सेल श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार और कांस्टेबल रमेश सिंह शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  साऊंघाट बीडीओ पर कार्रवाई की मांग:विक्रमजोत ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
Advertisement