बलरामपुर पुलिस ने गोंदीपुर में चौपाल लगाई:महिलाओं-छात्राओं को आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

4
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित ग्राम पंचायत गोंदीपुर में मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना कोतवाली नगर की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इसका नेतृत्व किया। चौपाल में टीम ने महिलाओं को दहेज प्रथा और बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। उन्हें बताया गया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इसके अतिरिक्त, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी गई। सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090, 108, 112, 102 और 1930 की उपयोगिता भी समझाई गई, ताकि संकट की स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके। पुलिस टीम ने छात्राओं और महिलाओं को आत्मनिर्भरता बढ़ाने तथा किसी भी अपराध या उत्पीड़न की दशा में तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप निरीक्षक अमित कुमार, महिला आरक्षी विद्यावती, महिला आरक्षी अंजू यादव, महिला आरक्षी सारिका राव और चालक राम शंकर पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई:ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
Advertisement