बहराइच के सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में आज ग्रैंड एनुअल डे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भिनगा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ भी मनाई गई, जिसमें एसएसबी जवानों ने सक्रिय सहभागिता की। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों और उनके परिवारजनों ने समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सहायक उप निरीक्षक विजय राम ने ‘वंदे मातरम’ पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसके बाद एसएसबी जवानों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत की प्रस्तुति से पूरा माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इस दौरान उप कमांडेंट पीयूष सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे। स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने इस अवसर पर कहा कि ‘वंदे मातरम’ हमारी एकता और समर्पण का प्रतीक है। विद्यालय प्रबंधन ने 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उपस्थिति ने देशभक्ति की भावना को नई ऊँचाई दी है।









































