ललिया में मंदिरों-मस्जिदों से हटवाए गए लाउडस्पीकर:पुलिस का विशेष अभियान जारी, मानक सीमा से अधिक ध्वनि पर चला प्रशासन का शिकंजा

6
Advertisement

ललिया। पुलिस ने जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंदिर और मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया है। ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई मानक सीमा से अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को हटाने और उनके ध्वनि स्तर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई है। जनपद में पुलिस प्रशासन लगातार धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और निजी प्रतिष्ठानों पर निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि पर चल रहे लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चला रहा है। पुलिस मुख्यालय ने जनपद स्तर पर तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक शांति, सामाजिक सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना है। अभियान के पहले दिन (09 नवंबर 2025) को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक के अनुरूप कम कराया गया, और अनावश्यक लाउडस्पीकरों को पूरी तरह से हटवा दिया गया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय माननीय न्यायालय और शासन द्वारा निर्धारित मानकों तथा समय सीमा का पालन करें। इससे समाज में शांति, सौहार्द और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में युवक की संदिग्ध मौत:ससुर ने बहू पर जहर देने का आरोप लगाया, पत्नी ने चचेरे ससुर को दोषी ठहराया
Advertisement