श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के बेड़सरा गांव में एक किसान की राप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई। 55 वर्षीय किसान राम धीरज खेत देखने जा रहे थे, तभी पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने करीब एक घंटे बाद शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, बेड़सरा गांव निवासी राम धीरज के कुछ खेत राप्ती नदी के दूसरी तरफ हैं। वहीं इन खेतों में फसल की अब बुवाई भी होनी थी, वहीं किसान अक्सर नदी पार कर खेत देखने जाया करते थे। वहीं आज भी वह घर से खेत देखने की बात कहकर निकले थे।तभी नदी पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए। पास में मौजूद चरवाहों ने यह घटना देखी और तत्काल गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर से किसान का शव बरामद किया। मृतक किसान राम धीरज के स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन बेटे हैं, जिनके नाम पेशकार वर्मा, प्रवेश कुमार वर्मा और सुरेंद्र वर्मा हैं। तीनों बेटे भी खेती का कार्य करते हैं और सभी विवाहित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य बताई जा रही है। कृषि कार्य कर परिवार का भरण पोषण होता है घटनास्थल गांव से 100 मीटर दूर बताई जा रही।








