उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने तहसील क्षेत्र के गैड़ास बुजुर्ग, कुंडऊ बौडिहार और उतरौला बाजार स्थित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों से धान की आवक, किसानों के पंजीकरण और भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गैड़ास बुजुर्ग के राजकीय धान खरीद केंद्र के प्रभारी ने बताया कि हाल ही की बारिश से कई किसानों की फसल भीग गई है। इससे कटाई और सफाई के काम में देरी हो रही है। किसान अब धान को धूप में सुखाकर केंद्रों पर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को उनके धान का भुगतान निर्धारित सरकारी दर पर समय पर किया जाए। कुंडऊ बौडिहार केंद्र के निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने बोरों की उपलब्धता और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। केंद्र प्रभारी ने बताया कि सभी आवश्यक इंतजाम पूरे हैं, लेकिन सिद्धार्थनगर सीमा से सटे क्षेत्र होने के कारण धान की आवक फिलहाल कम है। एसडीएम ने उतरौला बाजार स्थित केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बलरामपुर में उपजिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया:आवक, पंजीकरण और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने तहसील क्षेत्र के गैड़ास बुजुर्ग, कुंडऊ बौडिहार और उतरौला बाजार स्थित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों से धान की आवक, किसानों के पंजीकरण और भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गैड़ास बुजुर्ग के राजकीय धान खरीद केंद्र के प्रभारी ने बताया कि हाल ही की बारिश से कई किसानों की फसल भीग गई है। इससे कटाई और सफाई के काम में देरी हो रही है। किसान अब धान को धूप में सुखाकर केंद्रों पर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को उनके धान का भुगतान निर्धारित सरकारी दर पर समय पर किया जाए। कुंडऊ बौडिहार केंद्र के निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने बोरों की उपलब्धता और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। केंद्र प्रभारी ने बताया कि सभी आवश्यक इंतजाम पूरे हैं, लेकिन सिद्धार्थनगर सीमा से सटे क्षेत्र होने के कारण धान की आवक फिलहाल कम है। एसडीएम ने उतरौला बाजार स्थित केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।












