लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती:सांसद और विधायक ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला

5
Advertisement

अर्जक संघ के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। यह समारोह रविवार को अर्जक पर्व एकता दिवस के अवसर पर बस्ती के बानपुर स्थित पटेल मैरेज हॉल, घुघसा बाजार में आयोजित किया गया। इसमें सांसद रामप्रसाद चौधरी और महादेवा विधायक दूधराम ने सरदार पटेल के विचारों पर प्रकाश डाला। सांसद रामप्रसाद चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया था, जिसके लिए उन्हें ‘लौह पुरुष’ की उपाधि दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि पटेल के अथक प्रयासों के कारण ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में दलितों को आरक्षण का लाभ मिल सका। चौधरी ने संविधान पर ‘दलित विरोधी ताकतों’ द्वारा ‘कुठाराघात’ किए जाने का भी जिक्र किया। महादेवा विधायक दूधराम ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसके इतिहास से होती है। उन्होंने जोर दिया कि जिस समाज का इतिहास खत्म हो जाता है, वह स्वयं ही खत्म हो जाता है। विधायक दूधराम ने सरदार पटेल के दलित समाज के उत्थान के लिए किए गए समर्पण को भी रेखांकित किया और कहा कि समाज व देश में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। इस समारोह में विधायक प्रतिनिधि कुदरहा सुशील दुबे, प्रधान ओमकार चौधरी, गुलाम मोहम्मद, सभासद अरसे आजम, सभासद मोहम्मद उस्मान, तसव्वर, मोहम्मद, इबरार शेख सूरज, झिनकू लाल गौतम, उमेश चौधरी और धर्मवीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में शौचालय के रास्ते घर में घुसे चोर..लाखों के सोने-चांदी के जेवर उड़ाए, परिजनों को सुबह पता चली वारदात
Advertisement