कोतवाली जरवा के रानियापुर में रविवार शाम 5 बजे एक हादसे में सात वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। यह घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जुड़ी धान कूटने वाली मशीन के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। अचानक ट्रैक्टर चालक ने वाहन चलाया, जिससे एक बालक उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे धान कूटने वाली मशीन से चावल निकाल रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया, जिससे बालक ट्रैक्टर के पिछले हिस्से के नीचे आ गया। मृतक की पहचान रानियापुर निवासी 7 वर्षीय रोमान पुत्र कुद्दुस के रूप में की गई है। जिस ट्रैक्टर से यह दुर्घटना हुई, वह लुधौरी प्रतापपुर निवासी सिद्दीकी पुत्र अज़ीमुल्ला का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और धान कूटने वाली मशीन को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है।
बलरामपुर में बालक की मौत:ट्रैक्टर की चपेट में आने से हादसा, परिजनों में कोहराम; पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया
कोतवाली जरवा के रानियापुर में रविवार शाम 5 बजे एक हादसे में सात वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। यह घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जुड़ी धान कूटने वाली मशीन के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। अचानक ट्रैक्टर चालक ने वाहन चलाया, जिससे एक बालक उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे धान कूटने वाली मशीन से चावल निकाल रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया, जिससे बालक ट्रैक्टर के पिछले हिस्से के नीचे आ गया। मृतक की पहचान रानियापुर निवासी 7 वर्षीय रोमान पुत्र कुद्दुस के रूप में की गई है। जिस ट्रैक्टर से यह दुर्घटना हुई, वह लुधौरी प्रतापपुर निवासी सिद्दीकी पुत्र अज़ीमुल्ला का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और धान कूटने वाली मशीन को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है।








