बहराइच में गंगवल टीम ने गांगूदेवर क्रिकेट टूर्नामेंट जीता: फाइनल में मेजबान टीम को 63 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया – Kanchhar(Payagpur) News

6
Advertisement

विशेश्वरगंज कंछर, गांगूदेवर में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में गंगवल बाजार की टीम ने मेजबान गांगूदेवर को 63 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट कई दिनों से चल रहा था, जिसमें बारिश के कारण कुछ मैच बाधित भी हुए थे। रविवार को इसका अंतिम और रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गंगवल की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में, गांगूदेवर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गंगवल टीम के कप्तान सुंदरम सहित नितीश सिंह, सूरज सिंह, रामबीर सिंह, अखिलेश सिंह, उमाकांत चौहान, रिंकू सिंह, विजय सिंह, कमल सिंह, गोलू सिंह और प्रशांत सिंह जैसे खिलाड़ियों ने जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए विशाल गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 30 रन बनाए और 4 विकेट लिए। गंगवल टीम के गुड्डू को टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में स्थानीय खेल प्रेमियों और आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरे मैच की लाइव कमेंट्री सूरज सिंह ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गांगूदेवर विकास सिंह और समाजसेवी बहादुर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  यूपी ट्रेड शो ने बदली किस्मत, कारोबारियों की झोली में लाखों के सौदे
Advertisement