लालगंज में वन माफिया ने काटे महुआ के पेड़:वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल, कार्रवाई का इंतजार

4
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र की वानपुर ग्राम पंचायत में वन माफियाओं ने महुआ के कई पेड़ काट दिए। यह घटना आज सुबह हुई, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग की कथित लापरवाही के कारण क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, बिपत ठेकेदार जैसे प्रभावशाली स्थानीय वन माफिया खुलेआम पेड़ों की कटान करा रहे हैं। एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ष लाखों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग की निष्क्रियता से सरकार के इन प्रयासों को धक्का लग रहा है। इस तरह की घटनाओं से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल, वन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। स्थानीय लोग अब यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि विभाग इन वन माफियाओं के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई करता है। वन विभाग के अधिकारी अजय कुमार से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है बन विभाग की टीम को भेज कर कार्रवाई की जाएगी

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसे में तीन लोग घायल:हालत गंभीर, मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर हादसा
Advertisement