बानपुर में महुआ के पेड़ काटे गए:वन विभाग पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने जांच मांगी

7
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र की बानपुर ग्राम पंचायत में वन विभाग की कथित लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार सुबह महुआ के कई पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए, लेकिन वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार बिपत जैसे प्रभावशाली व्यक्ति वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से इस अवैध कटान को अंजाम दे रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग को पेड़ों की कटाई की सूचना पहले ही दे दी गई थी, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना से वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे ‘हरित अभियान’ की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों पौधे लगाने के सरकारी दावे केवल कागजों तक सीमित हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हरियाली लगातार कम हो रही है। ग्रामीणों ने प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) से इस मामले की तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र का पर्यावरण गंभीर संकट में पड़ सकता है। इस संबंध में, डीएफओ सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  शिवपुरा में डीएम ने धान की फसल कटाई का निरीक्षण:किसान बेचनलाल के खेत में हुई क्राप कटिंग, उपज की जानकारी ली
Advertisement