बलरामपुर: जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने सोमवार को विकासखंड बलरामपुर के बिजलीपुर स्थित स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर (टेक होम राशन) प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और उत्पादन इकाई में कार्यरत महिलाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उत्पादन, पैकेजिंग और भंडारण प्रणाली की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिटी परियोजना बलरामपुर के लिए पोषाहार की संपूर्ण आपूर्ति अब इसी टीएचआर प्लांट से की जाएगी। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना और आपूर्ति प्रणाली में किसी भी प्रकार की ढिलाई को रोकना है। डीएम ने चेतावनी दी कि आपूर्ति व्यवस्था में लापरवाही या देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि भुगतान में देरी से उत्पादन बाधित होता है। अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी प्रक्रियाओं को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त, टीएचआर की मांग के अनुरूप समय पर मांग पत्र भेजने के निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर DM ने बिजलीपुर टीएचआर प्लांट का निरीक्षण किया:सिटी परियोजना को यहीं से पोषाहार आपूर्ति के निर्देश, भुगतान में देरी पर चेतावनी
बलरामपुर: जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने सोमवार को विकासखंड बलरामपुर के बिजलीपुर स्थित स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर (टेक होम राशन) प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और उत्पादन इकाई में कार्यरत महिलाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उत्पादन, पैकेजिंग और भंडारण प्रणाली की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिटी परियोजना बलरामपुर के लिए पोषाहार की संपूर्ण आपूर्ति अब इसी टीएचआर प्लांट से की जाएगी। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना और आपूर्ति प्रणाली में किसी भी प्रकार की ढिलाई को रोकना है। डीएम ने चेतावनी दी कि आपूर्ति व्यवस्था में लापरवाही या देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि भुगतान में देरी से उत्पादन बाधित होता है। अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी प्रक्रियाओं को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त, टीएचआर की मांग के अनुरूप समय पर मांग पत्र भेजने के निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।









































