खुनियांव CHC में समीक्षा बैठक आयोजित:एएनएम को टीका उत्सव, आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए

8
Advertisement

खुनियांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डॉ. शांता घटक (WHO) की अध्यक्षता में समस्त एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, चल रहे कार्यक्रमों और आगामी अभियानों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. शांता घटक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 25 नवंबर से 25 दिसंबर 2025 तक ‘टीका उत्सव कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी एएनएम को इसके सफल क्रियान्वयन के लिए नियमित क्षेत्रीय बैठकें करने और छूटे हुए बच्चों को प्राथमिकता पर चिन्हित कर टीकाकरण से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के दौरान एफ-री परीक्षण, पेरासिटामोल और विटामिन-के डोज देने की प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और प्रभावी टीका मिल सके। बैठक में आयुष्मान भारत योजना की भी समीक्षा की गई। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि प्रत्येक उपकेंद्र से 20 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन कई केंद्रों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। निर्देश दिए गए कि वंचित लाभार्थियों का प्राथमिकता पर सत्यापन कर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आभा आईडी को अपडेट करने और अधिकतम लाभार्थियों को योजना से जोड़ने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में आशा और आशा संगिनी की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान डॉ. नितीश श्रीवास्तव, डॉ. रजनीश पाठक, अरविंद त्रिपाठी, महेंद्र कुमार, पन्नालाल सहित स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। एएनएम सुषमा, शिवांगी वर्मा, पूनम देवी, इंदु देवी, सीमा चौधरी, सुमन गौतम, शीतल और आरती सहित कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी बैठक में मौजूद रहीं। अंत में, डॉ. शांता घटक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से अभियान को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील की।
यहां भी पढ़े:  हुजूरपुर सिरौला में संविधान दिवस समारोह: मेरा युवा भारत ने भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन - Huzoorpur(Bahraich) News
Advertisement