घुघली पुलिस ने अभियान चला सार्वजनिक स्थान पर शराब: पीने वालों पर की कार्रवाई, पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई – Puraina(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

घुघली थाना पुलिस ने सोमवार को ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’ अभियान चलाया। इस दौरान घुघली नगर, जखीरा और पुरैना के सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए 13 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। अभियान के तहत, पुलिस टीम ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अचानक पहुंचकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों को ‘बार’ बनाकर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से की गई थी। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना कानूनन अपराध है। इससे शांति व्यवस्था और माहौल प्रभावित होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में सचिवों का FRS के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:नई अटेंडेंस प्रणाली हटाने की मांग, आंदोलन तेज हुआ
Advertisement