श्रावस्ती में सड़क हादसे में एक की मौत:एक घायल अस्पताल रेफर, कोहरे से हुआ हादसा

7
Advertisement

श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा फोरलेन पर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को भिनगा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान प्रिंस मिश्रा के रूप में हुई है, जो ननके मिश्रा के पुत्र थे। वहीं, घायल व्यक्ति सुरेंद्र यादव हैं, जो पेशकार के पुत्र और हुसैनपुर खुरूहरी के निवासी हैं। यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सोनवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेंद्र यादव को तत्काल जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया।

यहां भी पढ़े:  निचलौल पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार: आबकारी अधिनियम मामले में वांछित था, न्यायालय में पेश - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement