महराजगंज में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया: लेखपाल-राजस्व निरीक्षक पर मनमानी का आरोप लगाया, कोर्ट का बहिष्कार करने की घोषणा – Bahuar(Nichlaul) News

5
Advertisement

निचलौल तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को एक भूमि पर कब्जा कराने के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई कथित मनमानी के विरोध में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने संबंधित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग करते हुए दो दिन तक तहसीलदार कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता नवीन कुमार मिश्र ने संघ में एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि उनके गांव परागपुर में कृषि भूमि को लेकर कई वर्षों से चकबंदी और तहसील कोर्ट में मुकदमा लंबित है। पांडेय के अनुसार, इस भूमि को एक व्यक्ति द्वारा बिना नामांतरण कराए कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत है। अधिवक्ताओं ने इस मनमानी के विरोध में दो दिन की सांकेतिक हड़ताल कर तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार करने की घोषणा की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोनों राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो हड़ताल आगे बढ़ाई जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री विजय तिवारी, देश दीपक पाण्डेय, मनोज राय, विरेंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार चौहान, नवीन मिश्रा, अविनाश चंद केसरी, लालजी तिवारी, आशिया खातुन, दीपिका सिंह, संजु श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, अतुल दूबे, अजय मणि त्रिपाठी, अविनाश केसरी, राजू केसरी, सुनील साहनी, अमन मणि त्रिपाठी, सलीम तलवार, संतोष चौहान, वीरेंद्र चौहान और गोपाल कुमार सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में वट वृक्ष के नीचे गंदगी:पूजा स्थल पर गंदगी से श्रद्धालुओं को परेशानी
Advertisement