श्रावस्ती में कच्चे रास्ते से ग्रामीण परेशान:बारिश में कीचड़ से आवागमन बाधित, स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में एक कच्चा रास्ता ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आने वाले इस रास्ते पर बारिश होते ही कीचड़ भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। ग्रामीणों को इस रास्ते से आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कच्चा रास्ता होने के कारण हल्की बारिश में भी यह पूरी तरह कीचड़मय हो जाता है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें इस समस्या से रोज़ जूझना पड़ता है। बाबू यादव, सरोज कुमार, छोटू, बृजेश, शिवम, ननके और संदीप कुमार सहित कई ग्रामीणों ने इस रास्ते के पक्कीकरण की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक:उतरौला कोतवाली ने साइबर फ्रॉड, आत्मरक्षा पर दी जानकारी
Advertisement