बिशेश्वरगंज के ब्लॉक सभागार में सोमवार को SIR समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी पांडेय ने की। इसमें बीडीओ विशेश्वर गंज दीपेंद्र पांडे ,नायब तहसीलदार बिशेश्वरगंज और खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर डॉली मिश्रा भी उपस्थित रहीं। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी कई कमियां हैं। इनमें फॉर्म वापस न मिलना, मतदाताओं से संपर्क न हो पाना और डेटा अपलोड का लंबित रहना शामिल है। इन कमियों पर अधिकारियों ने सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को प्राथमिकता के आधार पर अधूरे कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने सभी कर्मियों को आपसी समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया, ताकि निर्धारित समय के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके। बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित कार्यों में तेजी लाना और सभी कमियों को दूर करना था।
बिशेश्वरगंज में SIR समीक्षा बैठक: मतदाता सूची के अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश – Dhanuhi(Payagpur) News
बिशेश्वरगंज के ब्लॉक सभागार में सोमवार को SIR समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी पांडेय ने की। इसमें बीडीओ विशेश्वर गंज दीपेंद्र पांडे ,नायब तहसीलदार बिशेश्वरगंज और खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर डॉली मिश्रा भी उपस्थित रहीं। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी कई कमियां हैं। इनमें फॉर्म वापस न मिलना, मतदाताओं से संपर्क न हो पाना और डेटा अपलोड का लंबित रहना शामिल है। इन कमियों पर अधिकारियों ने सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को प्राथमिकता के आधार पर अधूरे कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने सभी कर्मियों को आपसी समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया, ताकि निर्धारित समय के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके। बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित कार्यों में तेजी लाना और सभी कमियों को दूर करना था।









































