सशस्त्र सीमा बल ने शुरू किया पूर्व भर्ती प्रशिक्षण:बलरामपुर में 400 युवाओं ने लिया भाग, कमांडेंट ने किया उद्घाटन

4
Advertisement

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 50वीं वाहिनी ने बलरामपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पूर्व भर्ती प्रशिक्षण का शुभारंभ किया है। यह प्रशिक्षण नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, औदही कला (सिद्धार्थनगर) में शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट श्री संजय कुमार ने किया। इस प्रशिक्षण में सीमावर्ती क्षेत्रों के कुल 400 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इनमें ग्राम महादेव बुजुर्ग से 50, बढ़नी से 75, त्रिलोकपुर से 50, नारीहवा से 50, कंचनपुर से 100 और मलगहिया से 25 युवा शामिल थे। कार्यक्रम में चेयरमैन श्री सुनील अग्रहरी, समाजसेवी श्री अनिल अग्रहरी, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री प्रभात तिवारी, डॉ. विजय कुमार वर्मा, डॉ. उमेश चंद्र, ग्राम प्रधान महेश यादव और बबलू यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट सौरभ कुमार, सहायक कमांडेंट जाधव भूषण भरतराव और अजय कुमार ने भी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी, शारीरिक दक्षता के लिए मार्गदर्शन और अनुशासन संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एएसपी ने इंडो-नेपाल सीमा का किया निरीक्षण:एसएसबी व पुलिस बल के साथ संदिग्धों की सघन चेकिंग
Advertisement