कटोरवा में अधूरी पानी टंकी बनी गौशाला: दो साल से काम ठप, करोड़ों की लागत से बनी टंकी का लाभ नहीं – Visheshwarganj(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कटोरवा के पाण्डेय पुरवा में एक पानी की टंकी पिछले दो साल से अधूरी पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल आपूर्ति के लिए निर्मित यह टंकी अब गौशाला और कूड़ा घर में बदल गई है। करोड़ों रुपये की लागत से दो साल पहले इस पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। हालांकि, अब तक इससे पानी की आपूर्ति प्रारंभ नहीं हो पाई है। टंकी परिसर में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है और चारों ओर कूड़े का ढेर लगा है। इससे स्थानीय निवासियों को दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान रघुवर दयाल गोस्वामी सहित ग्रामीण मुन्नू पांडेय, गुल्ले पांडेय, अश्वनी पांडेय, मलखान, पंकज और राम भवन ने बताया कि यह योजना केवल कागजों में पूरी दर्शाई जा रही है। वास्तविकता यह है कि टंकी का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है और गांव के लोगों को अब तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अधूरी पड़ी पानी टंकी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए और जल आपूर्ति बहाल की जाए। उनका कहना है कि इससे गांव की जनता को अपेक्षित लाभ मिल सकेगा और यह टंकी कूड़ा घर या पशुशाला बनने से बच जाएगी। जल जीवन मिशन के ब्लॉक इंचार्ज प्रभात दीक्षित ने बताया कि अभी बजट की कमी से कार्य अधूरा है। बजट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित:बच्चों की प्रगति पर हुई चर्चा, अभिभावकों ने लिया भाग
Advertisement