बलरामपुर के गैंसड़ी में 21 से 25 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत आज पहला प्रचार रथ रवाना किया गया। गायत्री परिवार बलरामपुर ने यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा है, जिसका उद्देश्य यज्ञ का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। यह रथ युग निर्माणी बाबा के नेतृत्व में, सारथी बलवान जी, सत्यम जायसवाल और राधेश्याम गुप्ता के सहयोग से विभिन्न गाँवों में महायज्ञ का संदेश प्रसारित करेगा। इसके माध्यम से लोगों को युग ऋषि परम पूज्य श्री गुरुसत्ता के संदेश, यज्ञ के महत्व और राष्ट्र जागरण में उसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार गैंसड़ी के ब्लॉक प्रमुख राधेगोविंद जी ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का रोली-चंदन से अभिनंदन किया। इस अवसर पर मौजूद परिजनों ने महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया।
गैंसड़ी में गायत्री महायज्ञ का पहला प्रचार रथ रवाना:यज्ञ का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य
बलरामपुर के गैंसड़ी में 21 से 25 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत आज पहला प्रचार रथ रवाना किया गया। गायत्री परिवार बलरामपुर ने यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा है, जिसका उद्देश्य यज्ञ का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। यह रथ युग निर्माणी बाबा के नेतृत्व में, सारथी बलवान जी, सत्यम जायसवाल और राधेश्याम गुप्ता के सहयोग से विभिन्न गाँवों में महायज्ञ का संदेश प्रसारित करेगा। इसके माध्यम से लोगों को युग ऋषि परम पूज्य श्री गुरुसत्ता के संदेश, यज्ञ के महत्व और राष्ट्र जागरण में उसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार गैंसड़ी के ब्लॉक प्रमुख राधेगोविंद जी ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का रोली-चंदन से अभिनंदन किया। इस अवसर पर मौजूद परिजनों ने महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया।









































