बड़खड़िया बाजार में महीनों से नहीं हुई सफाई: कूड़े से जाम नालियों से संक्रामक बीमारियों का खतरा – Barkhariya(Motipur) News

5
Advertisement

बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित बड़खड़िया बाजार में कई महीनों से साफ-सफाई नहीं हुई है। बाजार की नालियां कूड़े-कचरे से पूरी तरह जाम हो गई हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियों का पानी गंध दे रहा है । इस समस्या को लेकर गांव वालों ने पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया था। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद, किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। छोटे लाल, राजिंदर और कमलेश सहित कई स्थानीय निवासियों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि गंदगी के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है।
यहां भी पढ़े:  उर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य मेला आयोजित: 46 मरीजों को मुफ्त इलाज और परामर्श मिला - Urra(Motipur) News
Advertisement