बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बाघापर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। इन पशुओं ने रवि शुक्ला, मनीष दुबे और श्याम नारायण दुबे सहित कई किसानों की गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान दिन-रात अपनी फसलों की देखभाल में जुटे रहते हैं, लेकिन आवारा पशु खेतों में डेरा डाले रहते हैं, जिससे उनकी मेहनत बर्बाद हो रही है। ये पशु लगातार खेतों में घुसकर फसलों को चर रहे हैं और रौंद रहे हैं। किसानों का आरोप है कि इस समस्या के बावजूद ब्लॉक के कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। रवि शुक्ला और मनीष दुबे ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार ने आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं स्थापित की हैं, ताकि उन्हें पकड़कर वहां भेजा जा सके, लेकिन स्थानीय स्तर पर इस योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि वे अपनी फसल को कैसे बचाएं। उनकी मेहनत और लागत दोनों बर्बाद हो रही हैं, जिससे उनमें भारी निराशा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।









































