श्रावस्ती के मध्य नगर में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड:जनजीवन प्रभावित, प्रशासन ने नहीं जारी की एडवाइजरी

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले की ग्राम पंचायत मध्य नगर इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है।इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्थानीय निवासियों ग्राम प्रधान मध्य नगर शिव कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घने कोहरे के कारण से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस संबंध में कोई विशेष एडवाइजरी जारी नहीं की है। इसके बावजूद, लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में ट्रैफिक सुधार की तैयारी तेज:झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ी
Advertisement