ठूठीबारी उपकेंद्र द्वारा बिजली राहत योजना का व्यापक प्रचार: अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक कर लाभ दिलाने का लक्ष्य – Bakuldiha(Nichlaul) News

4
Advertisement

ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी बिजली राहत योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। उपकेंद्र की टीमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को योजना के बारे में जागरूक कर रही हैं, ताकि वे समय पर पंजीकरण कर छूट का लाभ उठा सकें। ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र के जेई रजनीश गोंड ने बताया कि सरकार ने यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और सामान्य उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे जितनी जल्दी योजना में शामिल होंगे, उन्हें उतना अधिक लाभ मिलेगा। उपभोक्ताओं को निर्धारित दस्तावेजों के साथ बिजली विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया जल्द पूरी करनी चाहिए। जेई गोंड ने यह भी बताया कि उपकेंद्र की ओर से लगातार गांव-गांव संपर्क किया जा रहा है। लोगों को योजना की शर्तों, पात्रता और छूट की दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र उपभोक्ता योजना के लाभ से वंचित न रहे।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ सीमा पर पुलिस-एसएसबी की संयुक्त गश्त:ऑपरेशन कवच, 6 दिसंबर के मद्देनजर बढ़ाई सतर्कता
Advertisement