श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा मार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। सोनवा थाना क्षेत्र के बैभी मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना में 7वीं कक्षा के छात्र प्रिंस मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। खुरुहरी निवासी ननके मिश्रा का बेटा प्रिंस सुबह अपनी CT 100 बाइक (UP 46 H 9639) लेकर घर से निकला था। वह अपने गांव के साथी सुरेंद्र यादव के साथ लक्ष्मणनगर की ओर जा रहा था। बैभी मोड़ के पास घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन प्रिंस को बहराइच अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि प्रिंस की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई थी। सुरेंद्र को पहले भिनगा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि प्रिंस को बाइक चलाने का अधिक अनुभव नहीं था, और सुबह का घना कोहरा हादसे का एक प्रमुख कारण बना। प्रिंस अपने दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई ओम मिश्रा 9 वर्ष का है। पिता ननके मिश्रा और उनके भाई दोनों बिजली विभाग में कार्यरत हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास के क्षेत्रों और मार्ग पर लगे कैमरों की फुटेज खंगालकर वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कोहरा के चलते आरोपी वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया था।









































