महराजगंज के चौक नगर पंचायत में वंदन योजना के तहत बन रही करीब दो करोड़ रुपए की धर्मशाला के निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठे हैं। निर्माण में अनियमितता के आरोपों के बाद अपर जिलाधिकारी ने तत्काल दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में आरोप लगाया गया है कि निर्माण कार्य में घटिया ईंट, मानकविहीन सीमेंट और निम्न गुणवत्ता के सरिया का उपयोग किया जा रहा है। इन आरोपों के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष बढ़ गया है। अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने आरोपों का संज्ञान लेते हुए अपर उपजिलाधिकारी प्रेमशंकर पांडेय और जलनिगम के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार मौर्य को संयुक्त जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। डॉ. प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज में दो करोड़ के धर्मशाला निर्माण में अनियमितता: जांच कमेटी गठित, मानकहीन सामग्री के उपयोग पर गुस्सा – Maharajganj News
महराजगंज के चौक नगर पंचायत में वंदन योजना के तहत बन रही करीब दो करोड़ रुपए की धर्मशाला के निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठे हैं। निर्माण में अनियमितता के आरोपों के बाद अपर जिलाधिकारी ने तत्काल दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में आरोप लगाया गया है कि निर्माण कार्य में घटिया ईंट, मानकविहीन सीमेंट और निम्न गुणवत्ता के सरिया का उपयोग किया जा रहा है। इन आरोपों के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष बढ़ गया है। अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने आरोपों का संज्ञान लेते हुए अपर उपजिलाधिकारी प्रेमशंकर पांडेय और जलनिगम के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार मौर्य को संयुक्त जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। डॉ. प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









































