रमवापुर में 6 माह से सरकारी नल बंद:ग्रामीणों को पीने के पानी में हो रही असुविधा

3
Advertisement

बलरामपुर जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिकंदर बोझी के मजरा रमवापुर में पिछले छह माह से तीन से चार सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। इससे ग्रामीणों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक हैंडपंप नान्हू यादव के घर के पास, दूसरा आंगनवाड़ी केंद्र के पास और तीसरा उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बंद पड़ा है। इन नलों के खराब होने से स्थानीय निवासियों को पानी के लिए काफी असुविधा हो रही है। कमलेश तिवारी, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, पुत्तू सिंह, विजय सिंह, ननकऊ सिंह, कोयला देवी, बड़का, सुमन, शिवराज, अखिलेश और नान्हू यादव सहित कई ग्रामीणों ने इन बंद पड़े नलों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी ग्राम प्रधान को छह माह पहले ही दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में ग्राम प्रधान शिव से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही मिस्त्री भेजकर नलों को ठीक करवा दिया जाएगा। वहीं, ग्राम पंचायत अधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 15 दिन पहले एक मिस्त्री को भेजा गया था, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं मिली कि नल सही हुए या नहीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि नल अभी भी खराब हैं, तो मिस्त्री को दोबारा भेजकर उन्हें ठीक करवाया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में जुआ खेलने के आरोप में दो दोषी:कोर्ट ने उठने तक की सजा, 100 जुर्माना लगाया
Advertisement