बहराइच के नगर कोतवाली इलाके में स्थित घंटाघर चौक पर मंगलवार सुबह एक युवक छत पर चढ़ गया। उसने वहां लगे कैमरों और उनके तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान उसे नीचे उतारने पहुंचे राजेश नामक व्यक्ति को युवक ने धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। हंगामा करने वाले इस युवक की पहचान नगर कोतवाली इलाके के गुदड़ी मोहल्ले निवासी 25 वर्षीय धीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से बीमार है और अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है।
बहराइच में युवक घंटाघर चौक पर चढ़ा: कैमरे तोड़े, व्यक्ति को धक्का दिया; फायर ब्रिगेड ने उतारा – Bahraich News
बहराइच के नगर कोतवाली इलाके में स्थित घंटाघर चौक पर मंगलवार सुबह एक युवक छत पर चढ़ गया। उसने वहां लगे कैमरों और उनके तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान उसे नीचे उतारने पहुंचे राजेश नामक व्यक्ति को युवक ने धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। हंगामा करने वाले इस युवक की पहचान नगर कोतवाली इलाके के गुदड़ी मोहल्ले निवासी 25 वर्षीय धीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से बीमार है और अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है।









































