गाजीपुर के जमानियां सर्किल के नवली निवासी उपनिरीक्षक राहुल कुमार गुप्ता (28) की आज मंगलवार सुबह बहराइच जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। राहुल ड्यूटी से अपने क्वार्टर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह यूपी पुलिस के 2023 बैच के उपनिरीक्षक थे और बहराइच के मोतीनगर थाना अंतर्गत जालिमनगर चौकी में तैनात थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिसकर्मी पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी श्वेता सहित परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत बहराइच के लिए रवाना हो गए। उनके अनुसार, उपनिरीक्षक का पोस्टमार्टम मंगलवार देर शाम तक होने की उम्मीद है। इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी और अधिकारी उन्हें अंतिम विदाई देंगे। पार्थिव शरीर देर रात तक सड़क मार्ग से नवली गांव पहुंचने की संभावना है। देखें, 4 तस्वीरें… मृतक राहुल अपने बाबा रामबिलास गुप्ता के अनुसार, दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे। वह पढ़ाई में काफी होनहार थे। उपनिरीक्षक बनने से पहले वह मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अधिकारी बनने की ललक के कारण उन्होंने दोनों नौकरियों से इस्तीफा दे दिया था। राहुल की शादी अप्रैल 2024 में तरावं निवासी श्वेता से हुई थी। उनके पिता मनोज गुप्ता घर पर किराना की दुकान चलाते हैं, और माता राधिका का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में छोटी बहन ज्योति की शादी फरवरी 2026 में मुहम्मदपुर में तय थी, लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार को झकझोर दिया है।
गाजीपुर के SI की बहराइच में मौत: ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, देर रात शव पहुंचेगा गांव – Zamania News
गाजीपुर के जमानियां सर्किल के नवली निवासी उपनिरीक्षक राहुल कुमार गुप्ता (28) की आज मंगलवार सुबह बहराइच जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। राहुल ड्यूटी से अपने क्वार्टर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह यूपी पुलिस के 2023 बैच के उपनिरीक्षक थे और बहराइच के मोतीनगर थाना अंतर्गत जालिमनगर चौकी में तैनात थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिसकर्मी पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी श्वेता सहित परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत बहराइच के लिए रवाना हो गए। उनके अनुसार, उपनिरीक्षक का पोस्टमार्टम मंगलवार देर शाम तक होने की उम्मीद है। इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी और अधिकारी उन्हें अंतिम विदाई देंगे। पार्थिव शरीर देर रात तक सड़क मार्ग से नवली गांव पहुंचने की संभावना है। देखें, 4 तस्वीरें… मृतक राहुल अपने बाबा रामबिलास गुप्ता के अनुसार, दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे। वह पढ़ाई में काफी होनहार थे। उपनिरीक्षक बनने से पहले वह मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अधिकारी बनने की ललक के कारण उन्होंने दोनों नौकरियों से इस्तीफा दे दिया था। राहुल की शादी अप्रैल 2024 में तरावं निवासी श्वेता से हुई थी। उनके पिता मनोज गुप्ता घर पर किराना की दुकान चलाते हैं, और माता राधिका का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में छोटी बहन ज्योति की शादी फरवरी 2026 में मुहम्मदपुर में तय थी, लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार को झकझोर दिया है।









































