मुंडेरवा में बिजली कर्मचारी पर हमला:पुरानी रंजिश में मारपीट, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा

4
Advertisement

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में बिजली विभाग के एक कर्मचारी पर हमला किया गया। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हमले में कर्मचारी का भाई बचाने आया तो हमलावरों ने उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना उस समय हुई जब उदयपुर निवासी शिवानंद यादव अपने घर से बिजली विभाग में ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में प्रमोद कुमार पांडेय ने उन्हें रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब शिवानंद यादव ने इसका विरोध किया, तो प्रमोद कुमार पांडेय ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। अपने भाई को पिटता देख शिवानंद के भाई सदानंद यादव उन्हें बचाने पहुंचे। हमलावर ने सदानंद पर भी हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने पीड़ित सदानंद की तहरीर पर आरोपी प्रमोद पांडेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 127(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  चनैनी गांव में पांचवें दिन भी बाघ का आतंक: वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया - Ramnagar Semra(Nanpara) News
Advertisement