इटवा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता:राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत 155 बच्चों ने लिया भाग, मेधावी सम्मानित

4
Advertisement

इटवा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय जूनियर स्कूलों के बच्चों के लिए मंगलवार को बीआरसी परिसर में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुई इस प्रतियोगिता में कुल 165 पंजीकृत बच्चों में से 155 ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई। परीक्षा प्रभारी लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और मेधावी बच्चों का चयन कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। नगर पंचायत इटवा के चेयरमैन विकास जायसवाल ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होंगे। इस अवसर पर बीईओ राजेश कुमार, एआरपी सहित पंकज त्रिपाठी, मो इमरान, बालजी मौर्या, ओमप्रकाश, ओंकार नाथ साहनी, दीपचंद मौर्या, पंकज यादव और इब्ने हसन जैसे शिक्षक मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी:शादी से लौट रहे दंपती की मौत, बच्चा-बुजुर्ग गंभीर
Advertisement